दिनहाटा : तृणमूल पंचायत सदस्य समेत दो पर हमला

दिनहाटा : तृणमूल के भीतर गुटीय विरोध और हिंसा की घटनाएं अभी भी दिनहाटा महकमा क्षेत्र में जारी है. इसी क्रम में बीती रात हुए हमले में तृणमूल नेता और दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत नाजिरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत के सदस्य और उनका चालक गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. यह घटना दिघलटारी संलग्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 6:09 AM
दिनहाटा : तृणमूल के भीतर गुटीय विरोध और हिंसा की घटनाएं अभी भी दिनहाटा महकमा क्षेत्र में जारी है. इसी क्रम में बीती रात हुए हमले में तृणमूल नेता और दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत नाजिरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत के सदस्य और उनका चालक गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं.
यह घटना दिघलटारी संलग्न फटिककुड़ा इलाके में घटी है जिसमें पंचायत सदस्य डिम्पल राय की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें कूचबिहार के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं, वाहन चालक आताबुल होसेन को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद साहेबगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां पिकेट बैठा दिया है. घटना के बाद से ही रात से इलाके में तनाव है.
जानकारी अनुसार तृणमूल के नाजिरहाट दो नंबर अंचल के कार्यकारी अध्यक्ष डिम्पल राय अपने तीन सहयोगियों के साथ सालमारा दलीय ऑफिस से लौट रहे थे. उसी दौरान फटिककुड़ा इलाके में कुछ लोगों ने केले के थम रखकर सड़क को जाम कर दिया था. जब वे सभी बाहर निकले तो दोनों तरफ से 40-45 लोगों ने रॉड और बांस व लाठी के साथ अचानक हमला बोल दिया. उसी दौरान दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
महकमा अस्पताल में भर्ती वाहन चालक आताबुल ने बताया कि हमलोग सालमारा दलीय आफिस से वाहन से डिम्पल दा के घर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान उक्त हमला किया गया. समाज विरोधियों ने उन पर हमला करने के अलावा मारपीट की.
तृणमूल के वरिष्ठ नेता एवं विधायक उदयन गुहा ने बताया कि तृणमूल के जख्मी सदस्यों और वाहन चालक ने हमलावरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. तीन लोगों के सिर फट गये हैं जिनमें दो की हालत चिंताजनक है.
वहीं, दिनहाटा के एसडीपीओ उमेश गणपत खंडेलवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी. वहां पुलिस को तैनात किया गया है. घटना की छानबीन कर कानूनी तौर पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version