सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के पास पेट्रोल पंप में डकैती
मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर लूटे 1.60 लाख नकद सीसीटीवी से जुड़े कंप्यूटर का हार्ड डिस्क भी ले गये सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के पास पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप में डकैती हुई. मंगलवार को भोर के समय विधान नगर स्थित डांगापाड़ा इलाके में यह घटना घटी. डकैत ने दिनभर की बिक्री का रुपया व […]
- मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर लूटे 1.60 लाख नकद
- सीसीटीवी से जुड़े कंप्यूटर का हार्ड डिस्क भी ले गये
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के पास पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप में डकैती हुई. मंगलवार को भोर के समय विधान नगर स्थित डांगापाड़ा इलाके में यह घटना घटी. डकैत ने दिनभर की बिक्री का रुपया व कंप्यूटर हार्ड की डिस्क ले गये.
पंप मालिक ने 1 लाख 60 हजार रुपये नकद की डकैती की शिकायत विधान नगर पुलिस आउटपोस्ट में दर्ज करायी है. दार्जिलिंग जिला पुलिस की विधान नगर आउटपोस्ट की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार भोर में करीब तीन बजे दो बाइक डांगापाड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचीं. दोनों बाइक पर छह लोग सवार थे. उस समय पंप पर सिर्फ तीन कर्मचारी उपस्थित थे. छह में से तीन लोग पंप कार्यालय में जबरन दाखिल हुए और मैनेजर पर पिस्तौल तान दी.
पंप के अन्य कर्मचारियों को भी उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया. पिस्तौल के बल पर डकैतों ने मैनेजर से कैश बॉक्स खुलवाया और उसमें रखी पूरी नकदी उड़ा ली. सबूत मिटाने की कोशिश में डकैत सीसीटीवी से जुड़े कंप्यूटर की हार्ड डिस्क भी साथ ले गये.
जानकारी मिलते ही विधान नगर पुलिस मौके पर पहुंची. पंप के अन्य सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिले सीसीटीवी फुटेज से डकैतों की पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस रात के साथ घटनास्थल के आस-पास डंब डेटा (घटनास्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबर) खंगाल रही है.
साथ ही घटना में उपयोग हुई बाइकों की तलाश भी की जा रही है. पंप मालिक सम्राट मालाकार ने बताया कि डकैत 1 लाख 60 हजार नकद, कंप्यूटर हार्ड डिस्क व अन्य दस्तावेज ले गये हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में भी इसी तरह की घटना घटी थी.
इस संबंध में दार्जिलिंग जिला पुलिस के डीसीपी (ग्रामीण) प्रवीर मंडल ने बताया कि पेट्रोल पंप में डकैती की घटना सामने आयी है. सबूतों को मिटाने का भी प्रयास किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.