कोलकाता : रंगदारी वसूलते नकली आइपीएस समेत चार गिरफ्तार

कोलकाता : कार पर पुलिस का स्टीकर लगाकर वाहन चालकों से कागज चेकिंग के नाम पर रंगदारी वसूली के आरोप में पुलिस ने एक नकली आइपीएस समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम शुभंकर दास, उत्पल मंडल, पार्थ पोद्दार और अभिजीत घोष हैं. उनके पास से पुलिस की वर्दी और नकली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 2:12 AM
कोलकाता : कार पर पुलिस का स्टीकर लगाकर वाहन चालकों से कागज चेकिंग के नाम पर रंगदारी वसूली के आरोप में पुलिस ने एक नकली आइपीएस समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोगों के नाम शुभंकर दास, उत्पल मंडल, पार्थ पोद्दार और अभिजीत घोष हैं. उनके पास से पुलिस की वर्दी और नकली पहचान पत्र भी जब्त किये गये हैं. घटना दमदम थाना क्षेत्र के बेलघरिया एक्सप्रेसवे की है.
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर वाहनों को रोक कर उनके दस्तावेज चेक किये जा रहे थे और वैध कागज नहीं होने पर जुर्माना लगाया जा रहा था. स्थानीय लोगों को संदेह होने पर उन्होंने दमदम थाने की पुलिस को इसी सूचना दी. इसके बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची.
पुलिस ने बताया कि दमदम थाने की पुलिस ने पहले बैरकपुर कमिश्नरेट के साथ संपर्क कर मामले का पता लगाया तो उनसे पता चला कि ऐसा कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है. इसके मौके पर दमदम थाने की पुलिस पहुंची.
पूछताछ में एक ने खुद को आइपीएस और तीन लोगों ने सेना का जवान बताया. फिर उनका पहचान पत्र मांगा गया तो वास्तविकता का पता चला. चारों नशे में थे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ में पता चला कि सभी बरानगर के निवासी है.

Next Article

Exit mobile version