बांकुड़ा : सात फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

बांकुड़ा : खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर रिटायर्ड सरकारी कर्मी देवेन घोष के घर में छापा मारने के आरोप में बेलियातोड़ थाना पुलिस ने चंदन मंडल, कुणाल सरकार मित्र, अमित गुप्ता, विप्लव घोष, मोहम्मद अरशद, विश्वजीत कोनाई, विजय नारायण दुले को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद अरशद को छोड़कर सभी कोलकाता के रहने वाले हैं. अरशद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 3:37 AM
बांकुड़ा : खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर रिटायर्ड सरकारी कर्मी देवेन घोष के घर में छापा मारने के आरोप में बेलियातोड़ थाना पुलिस ने चंदन मंडल, कुणाल सरकार मित्र, अमित गुप्ता, विप्लव घोष, मोहम्मद अरशद, विश्वजीत कोनाई, विजय नारायण दुले को गिरफ्तार किया है.
मोहम्मद अरशद को छोड़कर सभी कोलकाता के रहने वाले हैं. अरशद मुर्शिदाबाद का बाशिंदा है. बेलियातोड़ थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात में आधा दर्जन लोग वाहन से बेलियातोड़ शहर के एक घर में सीबीआई अधिकारी बताकर छापा मारने पहुंचे.
वे कंप्यूटर, लैपटॉप एवं नगदी लेकर फरार होने की फिराक में थे. इसी दौरान सीबीआई अधिकारियों के छापेमारी की घटना को सुनकर इलाके में लोग जमा हो गये. कुछ स्थानीय लोगों ने अधिकारियों का परिचय जानना चाहा. किन्तु परिचय बताने में वे असमर्थ रहे. संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दे दी. पुलिस ने घटनास्थल से फर्जी सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में ले लिया.
लोगों का कहना है कि सीबीआई अधिकारियों के साथ पुलिस भी आती है, किंतु पुलिस को ना देखकर संदेह हुआ. इस आधार पर लोगों को पुलिस के नहीं आने तक रोककर रखा गया. मौके पर पहुंच पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार का उन्हें बांकुड़ा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दो को चार दिन पुलिस रिमांड तथा पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इनके पास से क्राइम इंटेलीजेंस फोर्स ट्रस्ट के तौर पर कागजात बरामद हुआ है.

Next Article

Exit mobile version