आसनसोल : दुष्कर्म, हत्याकांड में नामजद आरोपी गिरफ्तार, रिमांड

बोगड़ा नीचूधौड़ा में स्कूली छात्रा के साथ हुआ था अमानवीय अत्याचार पुलिस ने लिया चार दिनों के रिमांड पर, सहयोगियों के बारे में पूछताछ आसनसोल : जामुड़िया थाना अंतर्गत बोगड़ा नीचूधौड़ा निवासी 12 वर्षीया स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने तथा उसके शव को सुनसान स्थान में छिपाने के मामले में जामुड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 12:37 AM
  • बोगड़ा नीचूधौड़ा में स्कूली छात्रा के साथ हुआ था अमानवीय अत्याचार
  • पुलिस ने लिया चार दिनों के रिमांड पर, सहयोगियों के बारे में पूछताछ
आसनसोल : जामुड़िया थाना अंतर्गत बोगड़ा नीचूधौड़ा निवासी 12 वर्षीया स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने तथा उसके शव को सुनसान स्थान में छिपाने के मामले में जामुड़िया थाना पुलिस ने स्थानीय युवक संदीप बर्णवाल को गिरफ्तार किया.
इस संबंध में मृतका के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने रविवार को आरोपी को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया.
पुलिस जांच अधिकारी ने इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व इस हत्याकांड की जांच के लिए सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीजीएम ने चार दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ तथा उसकी निशानदेही पर हत्याकांड से जुड़े कई तथ्यों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.
मृतका के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते गुरुवार की संध्या उनकी बेटी पास के एक दुकान से मोबाइल फोन सिम खरीदने के लिए घर से निकली थी. जिसके बाद से ही वह वापस घर नहीं लौटी. कई जगह खोजने पर उसका शव इलाके के एक सुनसान स्थान में झाड़ियों में पाया गया.
प्रथमदृष्टया उसके साथ दुष्कर्म करने तथा इसे छिपाने के लिए उसकी हत्या करने की बात सामने आई थी. इस मामले पर संदीप बर्णवाल को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इस संबंध में भादवि की धारा 302, 201, 376, 120 बी तथा 6/8/12 पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 325/2018 दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version