आसनसोल : दुष्कर्म, हत्या में एक और गिरफ्तार, रिमांड
आसनसोल : जामुड़िया थाना क्षेत्र के नीचु धौड़ा निवासी स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में जामुड़िया थाना पुलिस ने उसी इलाके के रहनेवाले एक और आरोपी शिवा पासवान को गिरफ्तार कर उसे रविवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम कोर्ट में पेश किया. पुलिस जांच अधिकारी ने इस कांड […]
आसनसोल : जामुड़िया थाना क्षेत्र के नीचु धौड़ा निवासी स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में जामुड़िया थाना पुलिस ने उसी इलाके के रहनेवाले एक और आरोपी शिवा पासवान को गिरफ्तार कर उसे रविवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम कोर्ट में पेश किया.
पुलिस जांच अधिकारी ने इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व इस हत्याकांड पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग उक्त कोर्ट से की. कोर्ट ने आरोपी की पांच दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ज्ञात हो कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर इस हत्याकांड से जुड़े कई तथ्यों का खुलासा हो सकता है.
मृतका के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते गुरुवार की संध्या उनकी बेटी पास के एक दुकान से चप खरीदने के लिए घर से निकली थी. जिसके बाद से ही वह वापस नही लौटी. कई जगह खोजने पर उसका शव इलाके के एक सुनसान स्थान मे पाया गया. इस मामले पर संदीप बर्णवाल व अन्य अज्ञात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.