Loading election data...

खोरीबाड़ी : 5.27 लाख नेपाली रुपये के साथ दो युवक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा से किया गया दो आरोपियों को गिरफ्तार एसएसबी ने नेपाली युवकों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंपा जब्त नोटों की सत्यता की हो रही जांच खोरीबाड़ी : एसएसबी की 41वीं बटालियन की बॉर्डर इंट्रोगेशन टीम ने सिलीगुड़ी के पास पानीटंकी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 6:16 AM
  • भारत-नेपाल सीमा से किया गया दो आरोपियों को गिरफ्तार
  • एसएसबी ने नेपाली युवकों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंपा
  • जब्त नोटों की सत्यता की हो रही जांच
खोरीबाड़ी : एसएसबी की 41वीं बटालियन की बॉर्डर इंट्रोगेशन टीम ने सिलीगुड़ी के पास पानीटंकी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5.27 लाख नेपाली रुपये बरामद किये गये हैं. एसएसबी ने गिरफ्तार किये गये दोनों नेपाली युवकों और बरामद रकम को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया है.
इतनी बड़ी मात्रा में नेपाली मुद्रा लेकर भारत आने का उद्देश्य क्या था, इसकी जांच की जा रही है. नेपाली रुपये असली हैं या जाली, इसकी भी जांच करायी जा रही है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी की 41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा ने बताया कि पानीटंकी में एसएसबी की बीआइटी के जवानों ने 5.27 लाख रुपये नेपाली मुद्रा के साथ बिमल खड़का (20) और सुमन रेग्मी (23) को गिरफ्तार किया. बिमल नेपाल के पोखरा जिले के रुकुम का निवासी है, जबकि सुमन रेग्मी नेपाल के मोरांगा जिले के रंगेली का रहनेवाला है. दोनों युवकों से एसएसबी के जवानों ने आवश्यक पूछताछ के बाद रुपयों के साथ उन्हें खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया.
श्री राणा ने बताया कि जब्त किये गये नोट असली हैं या जाली, इसकी भी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नेपाल पुलिस इसके लिए संपर्क किया गया है. नेपाल पुलिस अपने विशेषज्ञों से राय लेकर इस बारे में बतायेगी.इस संबंध में खोरीबाड़ी थाना के प्रभारी भूषण छेत्री ने कहा कि एसएसबी द्वारा सौंपे गये युवकों को मंगलवार को अदालत में पेश कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version