Advertisement
कोलकाता : पहले दोस्तों ने शराब पिलायी, फिर पत्थर से कूंच कर मार डाला
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के टाला पार्क के निकट एक युवक का ड्रेन के अंदर लहूलुहान शव पाया गया. घटना टाला थाना अंतर्गत नित्यानंद गोपाल चटर्जी के निकट खिलत बाबू लेन में मंगलवार तड़के सुबह की है. मृतक की शिनाख्त शेख अब्दुल अब्बास उर्फ पप्पू (36) के रुप में हुई है. वह पास के इलाके […]
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के टाला पार्क के निकट एक युवक का ड्रेन के अंदर लहूलुहान शव पाया गया. घटना टाला थाना अंतर्गत नित्यानंद गोपाल चटर्जी के निकट खिलत बाबू लेन में मंगलवार तड़के सुबह की है. मृतक की शिनाख्त शेख अब्दुल अब्बास उर्फ पप्पू (36) के रुप में हुई है. वह पास के इलाके में ही रहता था. मटियाबुर्ज इलाके में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में वह काम करता था.
आसपास के लोगों से खबर पाकर टाला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. इधर लालबाजार के होमेशाइड विभाग के साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया.
आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सोमवार को पांच युवक घटनास्थल में बैठकर शराब पीये थे. इसके बाद भारी पत्थर से सिर व शरीर के एकाधिक जगह पर प्रहार कर उसकी हत्या कर शव को पास के नाले में फेंक दिया गया. युवक के गर्दन में स्वेटर फंसाया हुआ था. घटनास्थल से पुलिस को शराब की बोतलें मिली हैं.
वारदात स्थल के 30 मीटर के अंदर तक पुलिस को पेड़ की टहनियों व पानी के पाइप के अलावा जमीन पर खून के धब्बे मिले हैं. फॉरेंसिक विभाग की टीम का कहना है कि किसी भारी पत्थर से सिर पर मारने के बाद उसे घसीट कर ड्रेन में फेंका गया होगा, इसके कारण काफी दूर तक खून के धब्बे नजर आ रहे हैं. तीन युवक व एक युवती को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस को इलाके के कुछ लोगों ने बताया कि शेख अब्दुल अब्बास ने हाल ही में एक लॉटरी में 40 हजार रुपये जीता था. इसके रुपये को लेकर कुछ अन्य युवकों से उसका झमेला चल रहा था, लेकिन वह सुलझा लिया गया था. हो सकता है कि इसी झमेले की शत्रुता को मिटाने के लिए हत्या की प्लानिंग की गयी हो. इस घटना में जुड़े अन्य दो युवकों की तलाश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement