विधानसभा से वामो विधायकों ने किया वॉकआउट

कोलकाता: राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति व तृणमूल विधायक मनीरुल इस्लाम के हत्याकांड के एफआइआर में नाम शामिल रहने के बावजूद चाजर्शीट में नाम नहीं शामिल रहने के खिलाफ माकपा के स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी द्वारा खारिज किये जाने के खिलाफ वाम मोरचा विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2014 8:57 AM

कोलकाता: राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति व तृणमूल विधायक मनीरुल इस्लाम के हत्याकांड के एफआइआर में नाम शामिल रहने के बावजूद चाजर्शीट में नाम नहीं शामिल रहने के खिलाफ माकपा के स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी द्वारा खारिज किये जाने के खिलाफ वाम मोरचा विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया.

विधानसभा की कार्यवाही के बहिष्कार के बाद विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार आरोपी विधायकों को बचा रही है तथा दूसरी ओर माकपा के वरिष्ठ नेता कांति गांगुली सहित अन्य को झूठे हत्या के मामले में फंसाया जा रहा है. विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष सरकारी पक्ष को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं तथा उन लोगों के मुद्दों को उठाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उन लोगों के सवालों से बच रही हैं तथा कभी भी प्रश्नोत्तर काल के दिन सवालों का जवाब नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष उन लोगों के पढ़ने के अधिकार व मुद्दा उठाने का अधिकार भी छीन रहे हैं. इसके खिलाफ ही उन लोगों ने विधानसभा की कार्यवाही का बॉयकाट किया.

Next Article

Exit mobile version