Advertisement
मालदा : …और देखते ही देखते काट दिया युवक का कान
मालदा : रंजिश के चलते कुछ लोगों ने युवक पर चाकू से वार कर दिया. इससे युवक का बांया कान कट गया है. उसे गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्र के अनुसार जख्मी युवक का नाम तापस हालदार (24). वह ओल्ड मालदा थानांतर्गत साहापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत तीन […]
मालदा : रंजिश के चलते कुछ लोगों ने युवक पर चाकू से वार कर दिया. इससे युवक का बांया कान कट गया है. उसे गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्र के अनुसार जख्मी युवक का नाम तापस हालदार (24). वह ओल्ड मालदा थानांतर्गत साहापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत तीन नंबर विमलदास कॉलोनी का निवासी है.
सूत्रों के अनुसार पेशे से मछली व्यापारी तापस हालदार मंगलवार की सुबह अपने भांजे के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए दीदी के घर जा रहे थे. उसी समय सोना सरकार नामक एक युवक और उसके परिवारवालों ने तापस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. हमले में कान का एक हिस्सा कट गया है. उसके अलावा चाकू से उसके शरीर के चेहरे और विभिन्न हिस्सों पर भी वार किये गये हैं.
पीड़ित की दीदी मौसुमी मंडल ने पुलिस को बताया कि रविवार को आरोपी सोना सरकार अपने मकान के सामने एक टोटो चालक से मारपीट कर रहा था.उसी समय उनके भाई तापस ने प्रतिवाद किया. उसी गुस्से से आरोपी ने तापस पर भी हमला बोल दिया. इस घटना में पांच लोगों के नाम से ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि युवक के बांये कान का निचला हिस्सा कट गया है. कान के कटे हुए हिस्से को जोड़ने का प्रयास चल रहा है.
इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं. ओल्ड मालदा थाना के आईसी मानवेंद्र साहा ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को लेकर शिकायत दर्ज की गयी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement