Advertisement
बालुरघाट : तांत्रिक के शक में अधेड़ को जान से मारने की कोशिश, पिटाई के बाद बोरे में भरकर नदी में फेंका
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के सीमांत इलाकों में आज भी अंधविश्वास व्याप्त है. तांत्रिक के शक में लोगों की मार-पिटाई व जान लेने तक के मामले देखे जाते हैं. ऐसी ही एक घटना मंगलवार को सामने आयी. तांत्रिक होने के शक में बेधड़क पिटाई के बाद बोरे में भरकर जिंदा इंसान को पोखर में […]
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के सीमांत इलाकों में आज भी अंधविश्वास व्याप्त है. तांत्रिक के शक में लोगों की मार-पिटाई व जान लेने तक के मामले देखे जाते हैं. ऐसी ही एक घटना मंगलवार को सामने आयी. तांत्रिक होने के शक में बेधड़क पिटाई के बाद बोरे में भरकर जिंदा इंसान को पोखर में फेंककर जान लेने की कोशिश की गयी.
बचाने आये परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी गयी. घटना से घबराये परिवार ने प्रशासन से गुहार लगायी है. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थाना इलाके के भाड़िला गांव के श्रीबई इलाके में घटी है. पीड़ित फागु उरांव के परिजन आतंक में जी रहे हैं.
सूत्रों से पता चला है कि 29 दिसंबर को इलाकावासी चंपा उरांव की पत्नी बालुरघाट अस्पताल में मौत हो गयी. आरोप है कि उसकी मौत के बाद 30 दिसंबर को तांत्रिक होने के शक में फागु उरांव के घर पर हमला कर दिया.
आरोपी पुना उरांव, गणेश उरांव, जीतेन उरांव, रवि उरांव सहित 8 स्थानीय निवासी फागु उरांव को खींचकर घर से ले गये. उसकी बेधड़क पिटाई की, फिर उसे बोरे में बंद करके पोखर में फेंक दिया. घटना की खबर पाकर फागु उरांव की बेटी अपने पिता को बचाने घटनास्थल पर पहुंची.
लेकिन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट व उसके शील हनन की कोशिश की. इसके बाद फागु उरांव के बेटे सुनील उरांव एवं स्थानीय निवासियों ने मिलकर फागु उरांव एवं उसकी बेटी को बचाकर बालुरघाट अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद से फागु उरांव के परिवारवाले आतंक के बीच दिन गुजार रहे हैं.
फागु उरांव के बेटे सुनील उरांव ने घटना में दोषियों की सजा की मांग की है. दक्षिण दिनाजपुर जिला अधिकारी दीपाप प्रिया पी ने कहा कि घटना के बारे में पता चला है. बीडीओ के साथ बातचीत कर मामले की छानबीन की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement