सिलीगुड़ी : दो देशों की रख रही थी नागरिकता, बागडोगरा एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : एक साथ दो देशों की नागरिकता रखने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. बीते सोमवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक महिला को गिरफ्तार कर बागडोगरा थाना पुलिस को सौंप दिया है.मंगलवार आरोपी महिला को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने महिला की जमानत […]
सिलीगुड़ी : एक साथ दो देशों की नागरिकता रखने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. बीते सोमवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक महिला को गिरफ्तार कर बागडोगरा थाना पुलिस को सौंप दिया है.मंगलवार आरोपी महिला को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने महिला की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरोपी महिला का नाम पान ए मेइ बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम वह महिला बैंकॉक जाने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंची. संदेह के आधार पर सीआईएसएफ के जवानों ने महिला की तलाशी ली.
उसके पास से ताइवान का पासपोर्ट व भारत का मतदाता पहचान पत्र बरामद हुआ. एक साथ दो देशों की नागरिकता रखने के आरोप को महिला को गिरफ्तार किया गया. बागडोगरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पास से ताइवान का एक पासपोर्ट बरामद हुआ है. लेकिन वह पासपोर्ट वैध नहीं है.
इसके अतिरिक्त उसके पास से भारत का मतदाता पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. उसके फर्जी होने की भी आशंका है. महिला के पास से बरामद कागजातों की जांच शुरू की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताईवान की उस महिला ने कालिम्पोंग निवासी एक व्यक्ति से शादी कर ली है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर तरूण हलदार ने बताया कि महिला के पास से बरामद कागजातों की जांच जारी है. भारत की नागरिकता लेते समय पुरानी नागरिकता व पासपोर्ट सहित अन्य कागजात यहां के प्रशासन को जमा करना आवश्यक है. जबकि आरोपी महिला ने ऐसा नहीं किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.