शिक्षक पर लगा तस्करी का आरोप, हुए फरार, वन विभाग ने घर से दो लाख की लकड़ी बरामद की
जलपाईगुड़ी : जंगल की लकड़ी की तस्करी का आरोप हरिपद राय नामक एक शिक्षक पर लगा है. वह राजगंज पूर्व मिलनपल्ली प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. उनके घर से दो लाख रुपये की साल की लकड़ी बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के बेलाकोवा रेंज के वनकर्मियों ने बरामद की. रेंज अधिकारी संजय दत्त ने बताया कि गुप्त […]
जलपाईगुड़ी : जंगल की लकड़ी की तस्करी का आरोप हरिपद राय नामक एक शिक्षक पर लगा है. वह राजगंज पूर्व मिलनपल्ली प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. उनके घर से दो लाख रुपये की साल की लकड़ी बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के बेलाकोवा रेंज के वनकर्मियों ने बरामद की.
रेंज अधिकारी संजय दत्त ने बताया कि गुप्त सूत्र से मिली खबर के आधार पर बुधवार को यह छापामारी की. उन्हें सूचना मिली थी कि बेलाकोवा के खलकेरबाड़ी गांव निवासी शिक्षक हरिपद राय लकड़ी की तस्करी करते हैं. बैकुंठपुर जंगल से अवैध तरीके से लकड़ी लाकर उनके घर में चिराई की जाती है. इसके बाद लकड़ी को बेच दिया जाता है.
रेंजर ने बताया कि छापामारी के दौरान शिक्षक घर पर नहीं मिले. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके स्कूल जाने पर पता चला कि स्कूल में ताला लगा है और शिक्षक लापता हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी विद्यालय निरीक्षक (डीआइ) को दी जायेगी. शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए अदालत में आवेदन दिया जायेगा.