कोलकाता : दवा विक्रेता को बदमाशों ने पीटकर किया घायल
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला के बारासात थाना अंतर्गत अज्ञात अपराधियों ने एक दवा विक्रेता को पीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बारासात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्यवसायी का नाम आशीष साव है. वह बारासात स्टेशन रोड के पंचानन बाजार में दवा दुकान चलाता है. घटना सोमवार […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला के बारासात थाना अंतर्गत अज्ञात अपराधियों ने एक दवा विक्रेता को पीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बारासात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्यवसायी का नाम आशीष साव है. वह बारासात स्टेशन रोड के पंचानन बाजार में दवा दुकान चलाता है.
घटना सोमवार रात बारासात बनमालीपुर इलाके में घटी. मिली जानकारी के अनुसार, आशीष दवा व्यवसाय के साथ प्रमोटिंग व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है. मंगलवार को दुकान बंद कर फ्लाइओवर के रास्ते वह घर जा रहा था.
उसी दौरान 10-12 बदमाशों ने युवक को घर लिया और गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर उन्होंने आशीष को पीटना शुरू कर दिया. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों को आता देख सभी हमलावर मौके से फरार हो गये.
गंभीर हालत में आशीष को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की शिकायत बारासात थाने में दर्ज करायी गयी है. व्यवसायी का आरोप है कि इससे पहले भी प्रमोटिंग का काम बंद करने को लेकर उसे कई बार धमकी दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.