मालदा : तीन दिन से लापता मिठाई व्यवसायी का शव मिला

मालदा : तीन रोज तक लापता रहने के बाद आखिर में मिष्टान्न व्यवसायी का शव नदी में उतराता हुआ मिला. गुरुवार की सुबह कालियाचक थाना पुलिस ने हारू गांव की पगला नदी से शव को बरामद किया है. मृत व्यवसायी काशिद शेख (50) की पत्नी मानो बीबी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पड़ोसी युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 5:47 AM
मालदा : तीन रोज तक लापता रहने के बाद आखिर में मिष्टान्न व्यवसायी का शव नदी में उतराता हुआ मिला. गुरुवार की सुबह कालियाचक थाना पुलिस ने हारू गांव की पगला नदी से शव को बरामद किया है. मृत व्यवसायी काशिद शेख (50) की पत्नी मानो बीबी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पड़ोसी युवक विशु शेख सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार, काशिद शेख जलालपुर ग्राम पंचायत के बीबीग्राम इलाके के निवासी थे. वह बीते मंगलवार से लापता थे. पुलिस ने बताया कि काशिद के गले पर निशान मिले हैं. इसके अलावा उसके गुप्तांग पर किसी भारी वस्तु से चोट करने के निशान भी मिले हैं. इससे प्राथमिक तौर पर अनुमान किया जाता है कि मारपीट करने के बाद काशिद शेख की गला दबाकर हत्या की गयी है.
काशिद की पत्नी मानो बीबी ने बताया कि उनके पति के साथ किसी की दुश्मनी नहीं थी. वह किसी तरह का नशा भी नहीं करते थे. वहीं विशु शेख और उसके संगी-साथियों का गलत जगह आना-जाना था.
वे नशे के भी आदी थे. इससे उनका मानना है कि विशु शेख और उसके दोस्तों ने ही उनके पति की हत्या की है. हालांकि हत्या के पीछे के मकसद के बारे में परिवारवाले कुछ बता नहीं पा रहे हैं. वहीं काशिद के बड़े भाई बासु शेख ने पुलिस ने बताया कि उनके भाई काशिद शेख के परिवार में उनकी पत्नी और चार बेटे-बेटियां हैं.
काशिद की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. बीते मंगलवार की सुबह पड़ोसी विशु शेख और उसके साथी पिकनिक के बहाने काशिद को अपने साथ ले गये थे. उसके बाद काशिद घर नहीं लौटे जिसके बाद उन लोगों ने कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत दर्ज कराने के 34 घंटे के भीतर पगला नदी से उसके शव को बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version