सोनागाछी : यौनकर्मी को मारा चाकू

कोलकाता : सोनागाछी इलाके में एक यौनकर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला कर एक अज्ञात युवक भाग निकला. घटना बड़तल्ला थाने के इमाम बक्श लेन में बुधवार देर रात की है. जख्मी यौनकर्मी का नाम मुस्लिमा खातून (21) है. वह हावड़ा की रहनेवाली है. इस घटना के बाद से हमलावर युवक फरार है. खबर पाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 6:11 AM
कोलकाता : सोनागाछी इलाके में एक यौनकर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला कर एक अज्ञात युवक भाग निकला. घटना बड़तल्ला थाने के इमाम बक्श लेन में बुधवार देर रात की है.
जख्मी यौनकर्मी का नाम मुस्लिमा खातून (21) है. वह हावड़ा की रहनेवाली है. इस घटना के बाद से हमलावर युवक फरार है. खबर पाकर बड़तल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता को जख्मी हालत में आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी. वहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक महिला के पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि पीड़िता एक अन्य युवक के साथ बड़तल्ला इलाके के इमाम बक्श लेन में एक किराये के कमरे में आकर ठहरी थी. इसी समय रुपये को लेकर विवाद में युवक के साथ उसका झमेला बढ़ गया. इसी समय युवक ने गुस्से में आकर धारदार चाकू से प्रहार कर उसे जख्मी किया और भाग निकला.
पीड़िता के बयान के आधार पर युवक की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द उसे पकड़ लिया जायेगा. आसपास की महिलाओं से इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
  • बड़तल्ला इलाके के इमाम बक्श लेन में बुधवार रात की घटना
  • हावड़ा की रहनेवाली है पीड़िता, अनजान युवक संग बड़तल्ला में किराये के कमरे में आयी थी
  • रुपये को लेकर युवती के साथ हुआ था विवाद, इसी के बाद गुस्से में युवक ने मारा चाकू
  • पेट व शरीर के विभिन्न हिस्सों में आयी चोट, आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज

Next Article

Exit mobile version