कोलकाता : एक्टिंग करने कोलकाता आया नाइजेरियन, लग गयी हथकड़ी
21 फरवरी 2013 को आया था भारत, वीजा की तिथि खत्म होने पर खुद बना लिया वीजा नकली स्टैंप व सरकारी अधिकारी का नकली हस्ताक्षर कर बनाया था दो वीजा बांग्ला फिल्म ‘खेलेछी आजगुबी’ में अभिनय के लिए आया था कोलकाता, हो गया गिरफ्तार कोलकाता : फर्जी पासपोर्ट पर दिल्ली से कोलकाता अभिनय के सिलसिले […]
- 21 फरवरी 2013 को आया था भारत, वीजा की तिथि खत्म होने पर खुद बना लिया वीजा
- नकली स्टैंप व सरकारी अधिकारी का नकली हस्ताक्षर कर बनाया था दो वीजा
- बांग्ला फिल्म ‘खेलेछी आजगुबी’ में अभिनय के लिए आया था कोलकाता, हो गया गिरफ्तार
कोलकाता : फर्जी पासपोर्ट पर दिल्ली से कोलकाता अभिनय के सिलसिले में आये एक नाइजेरियन को रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नाइरेजियन नागरिक का नाम इमोना ओसेलेने इनाबुलु (31) है. वह 21 फरवरी 2013 को भारत आया था.
आरोप है कि 10 मई 2013 को वीजा की तिथि खत्म होने के बाद 2013 व 2014 में नकली वीजा बनाकर वह दिल्ली में रह रहा था. इसी बीच वह कुछ फिल्मों में भी अभिनय कर चुका था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिली कि बांग्ला फिल्म ‘खेलेछी आजगुबी’ में अभिनय के लिए वह कोलकाता आया हुआ है. इसके बाद सिक्योरिटी कंट्रोल ऑफिस (एससीओ) की तरफ से इसकी जानकारी रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस को दी गयी.
इसके बाद आरोपी नाइजेरियन को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से दो नकली पासपोर्ट व वीजा बरामद किये गये हैं. सभी पासपोर्ट व वीजा में नकली हस्ताक्षर व स्टैंप लगे हैं.
लिहाजा नकली दस्तावेज बनाकर गैरकानूनी तरीके से देश में रहने के आरोप में आरोपी नाइजेरियन को गिरफ्तार किया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है.