दार्जिलिंग : दार्जिलिंग में नशीले पदार्थों के साथ चार गिरफ्तार, 22 किलो गांजा व 72 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त
दार्जिलिंग : नशे के खिलाफ दार्जिलिंग पुलिस का अभियान जारी है. इसी क्रम में दार्जिलिंग सदर थाना पुलिस ने 22 किलोग्राम गांजा, 72 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप व बड़ी संख्या में नशीले टैबलेट के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रविवार की सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने यह […]
दार्जिलिंग : नशे के खिलाफ दार्जिलिंग पुलिस का अभियान जारी है. इसी क्रम में दार्जिलिंग सदर थाना पुलिस ने 22 किलोग्राम गांजा, 72 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप व बड़ी संख्या में नशीले टैबलेट के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रविवार की सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में तकभर के सिंगला चाय बगान के रहनेवाले दिलीप राई (43) और लिम्बु बस्ती निवासी निरित्य राई (29), सिद्धांत राई (30) व संदीप राई (30) शामिल हैं. इन सभी के विरुद्ध सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.