Advertisement
कोलकाता : चीता व बाघ की खाल की तस्करी मामले में एक और गिरफ्तार
कोलकाता : महानगर के हाथीबागान इलाके से पिछले दिनों चीता और बाघ के खाल की तस्करी के मामले में रविवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम शुभव्रत मजुमदार है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार शुभव्रत पूर्व में गिरफ्तार हुए तपव्रत का बड़ा भाई है. मालूम हो कि शनिवार को वन विभाग के […]
कोलकाता : महानगर के हाथीबागान इलाके से पिछले दिनों चीता और बाघ के खाल की तस्करी के मामले में रविवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम शुभव्रत मजुमदार है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार शुभव्रत पूर्व में गिरफ्तार हुए तपव्रत का बड़ा भाई है.
मालूम हो कि शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर सौरभ दास उर्फ गोपाल और तपव्रत मजूमदार को गिरफ्तार किया था. इन दोनों के पास से बड़े पैमाने पर चीता और बाघ के खाल बरामद हुए थे.
इसे वे 20 लाख रुपये में बेचने वाले थे. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार दो लोगों से पूछताछ के बाद तीसरे के बारे में पता चला. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement