profilePicture

दुर्गापुर : वार्ड 21 में तृणमूल अध्यक्ष, सचिव की पिटाई, इलाज के लिए दाखिल कराये गये निजी अस्पताल में, प्राथमिकी

दुर्गापुर : 21 नंबर वार्ड अंतर्गत नेताजी कॉलोनी चासीपाड़ा में रविवार को आयुष्मान हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड वितरण के दौरान स्थानीय लोगों एवं तृणमूल नेताओं के बीच मारपीट हो गई. दो तृणमूल नेता घायल हो गये. इनमें वार्ड अध्यक्ष समर सिकदर एवं सचिव तापस साहा शामिल हैं. इन्हें सिटी सेंटर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 2:45 AM
an image
दुर्गापुर : 21 नंबर वार्ड अंतर्गत नेताजी कॉलोनी चासीपाड़ा में रविवार को आयुष्मान हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड वितरण के दौरान स्थानीय लोगों एवं तृणमूल नेताओं के बीच मारपीट हो गई. दो तृणमूल नेता घायल हो गये.
इनमें वार्ड अध्यक्ष समर सिकदर एवं सचिव तापस साहा शामिल हैं. इन्हें सिटी सेंटर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट के बाद इलाके में तनाव है.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार बीपीएल सूची में शामिल लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा कार्ड भेज रही है. कार्ड से पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई है.
रविवार को चासीपाड़ा में डाकिया कार्ड वितरण कर रहा था. तृणमूल कर्मियों ने इसका विरोध किया तथा एक कार्ड को फाड़ दिया. इससे स्थानीय निवासी उत्तेजित हो गये. उन्होंने नेताओं की पिटाई शुरू कर दी. सूचना पाकर दुर्गापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मारपीट कर रहे लोगों को शांत कराया.
मारपीट में घायल हुए समर सिकदर तथा तपन साहा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. तृणमूल जिला कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि रविवार के दिन डाकघर बंद रहता है. भाजपाकर्मी डाकघर से आयुष्मान कार्ड जबर्दस्ती लेकर इलाके में वितरण कर रहे थे.
तृणमूल एवं स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था. भाजपा समर्थकों ने तृणमूल नेताओं पर हमला किया है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी ने कहा कि आयुष्मान योजना कार्ड डाककर्मी वितरण करने आये थे. कार्ड से गरीबों का फायदा है. मुख्यमंत्री के इसका विरोध करने के बाद इस तरह की घटना घट रही है. भाजपा का घटना से कोई लेना देना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version