दिनहाटा : तृणमूल के दो गुटों के बीच जमकर बमबाजी

दिनहाटा : पीएम के परित्वक्त पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने को लेकर युवा व मदर तृणमूल के बीच झड़प की घटना में बमबारी व तोड़फोड़ की घटना घटी. सोमवार को दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक के चौधरीहाट ग्राम पंचायत के नटकोबाड़ी बाजार में तृणमूल के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हुई. इलाके में दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 5:27 AM
दिनहाटा : पीएम के परित्वक्त पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने को लेकर युवा व मदर तृणमूल के बीच झड़प की घटना में बमबारी व तोड़फोड़ की घटना घटी. सोमवार को दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक के चौधरीहाट ग्राम पंचायत के नटकोबाड़ी बाजार में तृणमूल के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हुई.
इलाके में दो बाइकों को तोड़ा गया व जमकर बमबारी भी की गयी. सुबह नटकोबाड़ी बाजार में घटना से आतंकित व्यवसायियों ने दुकाने बंद करने को मजबूर हो गये. घटना की खबर पाकर साहेबगंज थाना से पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.चौधरी हाट ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष मीर हुमायुं कबीर के करीबी पूर्ण चंद्र बर्मन ने कहा कि नटकोबाड़ी बाजार में सीपीएम का यह ऑफिर काफी दिनों से बेकार पड़ा है. सोमवार सुबह युवा तृणमूल के कार्यकर्ता फारुक मिंया अपने दलबल के साथ इसपर कब्जा करने पहुंचा.
उस समय स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ ही इलाके के व्यवसायियों ने बाधा उत्पन्न की. इसपर युवा तृणमूल के फारुक मिंया व उसके साथियों ने इलाके में बम फेंकना शुरू कर दिया. आरोप है कि वहां रखे दो बाइकों पर उनलोगों ने तोड़फोड़ किया. तृणमूल युवा चौधरीहाट अंचल अध्यक्ष भवेश बर्मन ने कहा कि फारुक मिंया के साथ पार्टी का कोई संबंध नहीं है.

Next Article

Exit mobile version