सिलीगुड़ी : बीच सड़क कर्जदार को पीटा

सिलीगुड़ी : फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर एक युवक से उसकी गाड़ी व मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. बुधवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी कैनाल रोड पर घटी है. न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है. आरोपियों में बावन वर्मन, मोहम्मद अजहरूद्दीन, राणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2019 5:01 AM
सिलीगुड़ी : फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर एक युवक से उसकी गाड़ी व मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. बुधवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी कैनाल रोड पर घटी है.
न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है. आरोपियों में बावन वर्मन, मोहम्मद अजहरूद्दीन, राणा सरकार, मकसूद इस्लाम शामिल हैं. पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 5 नंबर वार्ड निवासी मोहम्मद सिराज के साथ घटी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सिराज कार से फूलबाड़ी कैनाल रोड से जा रहा था. अचानक कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोका. बदमाशों ने उससे गाड़ी की चाबी व मोबाइल आदि छीन ली.
विरोध करने पर बदमाशों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया. यह भी कहा कि लोन किस्त का चेक बाउंस हुआ है. अब उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली जायेगी. गाड़ी नहीं देने पर बदमाशों ने सिराज के साथ मारपीट शुरू कर दी. मोहम्मद सिराज ने सड़क किनारे एक निजी स्कूल कैंपस में जाकर अपनी जान बचायी.
वहीं से उसने अपने रिश्तेदार व पुलिस को हमले की जानकारी दी. बीच सड़क पर एक युवक के साथ मारपीट होता देखकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बदमाशों को घेर कर रखा. जानकारी मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही कुछ बदमाशा भाग निकले. पुलिस मात्र चार बदमाशों को ही हिरासत में ले पायी.
पीड़ित मोहम्मद सिराज ने बताया कि कैनाल रोड पर अचानक कुछ लोगों ने रास्ता रोक लिया. उसके बाद उसकी गाड़ी व मोबाइल फोन लेकर जाने लगे. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की. सिराज ने आगे बताया उसने किस्त पर गाड़ी खरीदी है.
बीते मंगलवार को किस्त जमा करने की तिथि थी,लेकिन चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के एक ही दिन बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी इस तरह जानलेवा हमला करेगें ऐसा उन्हें नहीं पता था.
कार के लिए कर्ज देने वाली कंपनी से बात करने के पर मालूम हुआ कि तीन किस्त का चेक बाउंस होने पर कर्जदार को नोटिस किया जाता है. एक चेक बाउंस होने पर उसका कुछ चार्ज देना पड़ता है.
वैसे भी सिराज का चेक एक दिन पहले ही बाउंस हुआ है, इसलिए वसूली के लिए कर्मचारियों को भेजने की कोई बात नहीं है. पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version