सीतारामपुर : बाइक राइडरों ने महिला से लूटा डेढ़ लाख

सीतारामपुर : नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत चक्रवर्तीपाडा रोड में बाइक राइडरों ने सोमवार को विजय गोयल की पत्नी के हाथ से डेढ़ लाख रुपये लूट लिया. इसकी प्राथमिकी मंगलवार को कुल्टी थाना में दर्ज कराई गई. पीड़िता अपनी दुकान से एक बैग में डेढ़ लाख रुपये तथा मोबाइल फोन रख कर घर लौट रही तई. दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 12:44 AM
सीतारामपुर : नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत चक्रवर्तीपाडा रोड में बाइक राइडरों ने सोमवार को विजय गोयल की पत्नी के हाथ से डेढ़ लाख रुपये लूट लिया. इसकी प्राथमिकी मंगलवार को कुल्टी थाना में दर्ज कराई गई. पीड़िता अपनी दुकान से एक बैग में डेढ़ लाख रुपये तथा मोबाइल फोन रख कर घर लौट रही तई.
दुकान से कुछ दूर बढ़ने पर ही पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी तेजी से आये और उनके हाथ से पैसे से भरी बैग लूट कर फरार हो गये. पीड़िता ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया. किन्तु अपराधी भागने में सफल रहे.
उनका कहना है कि नगर निगम इलाका होवे के वावजूद चक्र्वातीपाड़ा जाने वाली मुख्य सड़क में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है. नियामतपुर मर्चेन्ट चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव सचिन बलोडिया ने कहा कि व्यवसायियों पर पहले से जीएसटी और नोटबंदी का मार चल रही है.
उस पर नियामतपुर में छिनतई जैसे घटनाओं से व्यवसायियों में हडकंप है. नियामतपुर बाजार में इस तरह की घटना होना पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है. बाजार में ही व्यवसायी सुरक्षित नहीं है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अनामित्रा दास ने कहा कि शिकायत दर्ज की गई है. घटना की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version