सिलीगुड़ी : जरा-सी चूक से गंवा बैठी 40 हजार, साइबर थाना में मामला दर्ज

सिलीगुड़ी : फिर एक युवती एटीएम फ्रॉड की शिकार बनी है. फोन पर जानकारी लेकर उसके खाते से 40 हजार रूपये उड़ा लिये गये. खाते से रूपया निकलने का मैसेज आते ही युवती के होश उड़ गये. युवती ने घटना की शिकायत संबंधित बैंक व साइबर क्राइम थाने में की है. मंगलवार की दोपहर यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 1:15 AM
सिलीगुड़ी : फिर एक युवती एटीएम फ्रॉड की शिकार बनी है. फोन पर जानकारी लेकर उसके खाते से 40 हजार रूपये उड़ा लिये गये. खाते से रूपया निकलने का मैसेज आते ही युवती के होश उड़ गये. युवती ने घटना की शिकायत संबंधित बैंक व साइबर क्राइम थाने में की है. मंगलवार की दोपहर यह घटना सिलीगुड़ी से सटे आसिघर पुलिस चौकी अतंर्गत नरेश मोड़ इलाका निवासी सरस्वती राय के साथ घटी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती राय अपनी बूढ़ी मां के साथ नरेश मोड़ इलाके में रहती है. करीब पांच वर्ष पहले पिता की मौत हो चुकी है. डेंटल क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट का जॉब कर व बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर सरस्वती परिवार चलाने के साथ ही कुछ रूपये जमा किये थे. उसकी थोड़ी सी चूक से संजोया सारा रूपया हवा हो गया. सरस्वती राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पहले ही उसे बैंक से नया एटीएम कार्ड मिला था.
उसके बैंक खाते में कुल 44 हजार रूपये थे. मंगलवार की दोपहर उसे एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के कोलकाता का अधिकारी बताया. फोन पर उसने सरस्वती से कहा कि उसका एटीएम कार्ड बैंक से ठीक तरह से कनेक्ट नहीं हुआ. कुछ प्रोसेसिंग अधूरी रह गयी है.
तुरंत ठीक नहीं कराने पर कार्ड को ब्लॉक कर दिया जायेगा. इसके बाद फोन करने वाले सरस्वती को कहा कि कि वह एटीएम का पिन नंबर नहीं मांग रहे हैं. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है. इसके बाद फोन करने वाले ने सरस्वती से उसके एटीएम कार्ड का नंबर मांगा. कार्ड नंबर देने के कुछ देर बाद सरस्वती के मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आया.
जिसे उसने फोन करने वाले को उपलब्ध करा दिया. इसके कुछ पल के बाद ही सरस्वती के मोबाइल पर 40 हजार रूपया बैंक खाते से निकाले जाने का मैसेज आया. रूपया कटने के बाद सरस्वती दंग रह गयी. बाद में उसने काफी कोशिश की लेकिन फ्रॉड का फोन नहीं लगा.
धोखाधड़ी समझने के बाद वह अपनी फरियाद लेकर बैंक पहुंची, जहां उसे सिर्फ निराशा हाथ लगी. फिर वह आसिघर पुलिस चौकी पहुंची. पुलिस की सलाह पर उसने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के साइबर क्राइम थाने में घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच करने का भरोसा दिया है.

Next Article

Exit mobile version