हीरा चोरी मामले में गिरफ्तार नौकर को पुलिस हिरासत
कोलकाता. विधाननगर पूर्व थानांतर्गत साल्टलेक के सीजे ब्लॉक इलाके में एक व्यवसायी के घर से हुई हीरा चोरी मामले में बिहार के बांका के पथलकडिया गांव से गिरफ्तार नौकर को कोलकाता लाया गया. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. […]
कोलकाता. विधाननगर पूर्व थानांतर्गत साल्टलेक के सीजे ब्लॉक इलाके में एक व्यवसायी के घर से हुई हीरा चोरी मामले में बिहार के बांका के पथलकडिया गांव से गिरफ्तार नौकर को कोलकाता लाया गया. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. गिरफ्तार आरोपी नौकर का नाम कैलाश यादव उर्फ अनिरूद्ध है.
साल्टलेक के सीजे ब्लॉक निवासी पीड़ित व्यवसायी विकास जैन ने इस मामले की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस को अनिरुद्ध को घटना के बाद से ही फरार देख संदेह हो गया था. इसके बाद ही उसे दबोचा गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी नौकर के पास से चोरी का हीरा बरामद हुआ है. वह हीरे का कुछ टूटा हुआ एक अंश था, जिसकी कीमत छह लाख है.