13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : विरल प्रजाति की छिपकिली सहित सात गिरफ्तार

हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लॉज में छापामारी कर विरल प्रजाति की एक छिपकिली के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें चार बिहार के कटिहार के और बाकी तीन बंगाल के रहनेवाले हैं. शुक्रवार को सभी आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. कोर्ट […]

हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लॉज में छापामारी कर विरल प्रजाति की एक छिपकिली के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें चार बिहार के कटिहार के और बाकी तीन बंगाल के रहनेवाले हैं. शुक्रवार को सभी आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवायी के दौरान न्यायाधीश ने आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट- 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है

और बरामद छिपकिली को वन विभाग को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार के रहनेवाले आरोपियों के नाम अमृत मौर्य, रामशरण चौधरी और रूपेश पासवान हैं जबकि बाकी चार आरोपियों के नाम शंभु प्रसाद साहा, अश्विनी कुमार सिंह, शंकर महतो आैर प्रदीप नस्कर हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की रात हावड़ा स्टेशन के पास रोज मेरी लेन स्थित एक लॉज में छापेमारी की.
जिसमें सभी आरोपी ठहरे हुए थे. 50 ग्राम वजन आैर आठ सेंटी मीटर लंबाईवाली इस छिपकली को एक प्लास्टिक की बोतल के अंदर रखा गया था. पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि छिपकली को कटिहार के जंगल से तस्करी कर लाया गया है. इसे यहां बेचने के लिए पहुंचे थे. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें