जामुड़िया : भूतबंगला स्थित बंद इसीएल आवासों से लाखों की चोरी

जामुड़िया : केंदा फाड़ी क्षेत्र के भूतबंग्ला के पास ईसीएल आवास में गुरूवार की रात अपराधियों ने ताला तोड़ कर नगद 70 हजार रुपये सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चतोरी की. ईसीएल के पूर्व कर्मी दामोदर मुखर्जी की उनकी पत्नी रानीगंज के जिराडांगा में अपने बेटे के घर में गई थी. ।शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 7:11 AM

जामुड़िया : केंदा फाड़ी क्षेत्र के भूतबंग्ला के पास ईसीएल आवास में गुरूवार की रात अपराधियों ने ताला तोड़ कर नगद 70 हजार रुपये सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चतोरी की. ईसीएल के पूर्व कर्मी दामोदर मुखर्जी की उनकी पत्नी रानीगंज के जिराडांगा में अपने बेटे के घर में गई थी. ।शुक्रवार को जब सुबह अपने घर भूतबंग्ला मे आये तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है.

अंदर जाकर देखा तो बक्से का ताला तोड़कर सोना चांदी के गहने सहित नगदी रखे 70 हजार रुपये भी चोरी हो गये हैं. उनकी नाती के उपनयन संस्कार के समय भी नगदी रुपये और चांदी के आभूषण मिले थे. चोरो ने सोना चांदी के साथ साथ नगदी रुपए भी चोरी कर ली.

पास ही ईसीएल आवास के दो तल्ला स्थित शैलेश पासवान के घर से भी चोरो ने ताला तोड़कर नगदी पांच हजार रुपये सहित उनकी पत्नी के मंगलसूत्र चोरो ने चुरा लिया. शैलेश पासवान के ससुर नीचे तल्ला में रहते हैं.

छठपूजा के दौरान पथ दुर्घटना में उन्हें चोटे आयी थी. उन्ही को देखने पति पत्नी गये थे. घर आकर देखा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ है और कई बेशकीमती सामानों के साथ चोरो ने नगदी भी चोरी कर ली है. शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version