मालदा : बहू को बीमार व बदसूरत बता जिंदा जलाया

मालदा : बहू को बीमार और काला बताकर उसे जलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप पति और ससुराल के अन्य लोगों पर लगा है. आरोपी पति एक स्थानीय हाई मदरसा में शिक्षक है. घटना के बाद से पति और अन्य ससुराल वाले लापता हैं. बुधवार रात यह घटना मालदा जिले के गाजोल थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 1:34 AM

मालदा : बहू को बीमार और काला बताकर उसे जलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप पति और ससुराल के अन्य लोगों पर लगा है. आरोपी पति एक स्थानीय हाई मदरसा में शिक्षक है. घटना के बाद से पति और अन्य ससुराल वाले लापता हैं. बुधवार रात यह घटना मालदा जिले के गाजोल थाने के जलंगापाड़ा गांव में घटी.

गंभीर रूप से घायल गृहवधू को रात में ही मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उसकी बड़ी बहन ने गाजोल थाने में आरोपी दमाद कमाल हुसैन, सास अकलिमा बेबा, देवर जमाल हुसैन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.

गाजोल थाना के ओसी हाराधन देव ने बताया कि गृहवधू का बयान जांच अधिकारी ने दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घायल गृहवधू का नाम जैगुन बीबी (23) है. उसका मायका भी जलंगापाड़ा में ही है. छह साल पहले उसकी शादी कमाल हुसैन के साथ हुयी थी. उसका एक ढाई साल का पुत्र भी है.

पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि जैगुन बीबी पर ससुराल के लोग अक्सर अत्याचार करते थे. उसे पुराने जमाने का कहकर ताना दिया जाता था. साथ ही उसे बदसूरत और बीमार भी कहा जाता था. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उनकी बेटी का दो बार गर्भपात कराया, जिसकी वजह से वह अस्वस्थ रहने लगी.
आरोप है कि बुधवार रात घर के आंगन में पीड़िता को बांस से बांध दिया गया. और केरोसिन डालकर उसके शरीर में आग लगा दी गयी. उसकी चीत्कार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और मालदा मेडिकल कालेज पहुंचाया. मालदा मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ. ज्योतिषचंद्र दास ने बताया कि गृहवधू का शरीर 90 प्रतिशत झुलस गया है. इसलिये उसे कोलकाता ले जाने की सलाह दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version