हावड़ा : चोर के संदेह में टोटो चालक की सामूहिक पिटाई, हालत गंभीर
हावड़ा : सांतरागाछी थाना क्षेत्र में सांतरागाछी स्टेशन के पास स्थित गवर्नमेंट कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक है. पिछले कुछ दिनों में यहां कई चोरी की घटनाएं हुई हैं. इसी बीच, गवर्नमेंट कॉलोनी में लोगाें ने चोर के संदेह में एक टोटो चालक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह सामूहिक […]
हावड़ा : सांतरागाछी थाना क्षेत्र में सांतरागाछी स्टेशन के पास स्थित गवर्नमेंट कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक है. पिछले कुछ दिनों में यहां कई चोरी की घटनाएं हुई हैं. इसी बीच, गवर्नमेंट कॉलोनी में लोगाें ने चोर के संदेह में एक टोटो चालक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह सामूहिक पिटाई की. सामूिहक पिटाई से टोटो चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही सांतरागाछी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर टोटो चालक को वहां से छुड़ा कर हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.