कोलकाता : रांची के दो आर्म्स डीलर अम्हर्स्ट स्ट्रीट से गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने झारखंड से कोलकाता आये दो आर्म्स डीलरों को बुधवार देर रात हथियार समेत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नयूम अंसारी (30) और सलमान मल्लिक (27) हैं. दोनों को मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के विद्यासागर स्ट्रीट व महेंद्र श्रीमानी स्ट्रीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 2:47 AM

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने झारखंड से कोलकाता आये दो आर्म्स डीलरों को बुधवार देर रात हथियार समेत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नयूम अंसारी (30) और सलमान मल्लिक (27) हैं. दोनों को मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के विद्यासागर स्ट्रीट व महेंद्र श्रीमानी स्ट्रीट क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया.

नयूम झारखंड के रांची के चान्हो थाना अंतर्गत लुंड्री और सलमान झारखंड के बेरो थाना क्षेत्र के साक्रा गांव का रहनेवाला है. इनके पास से एक सिंगल शॉटर व एक सिक्स चेंबर फायर आर्म्स और चार कारतूस जब्त किये गये हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि लालबाजार की एआरएस टीम को गुप्त खबर मिली थी कि झारखंड के दो आर्म्स डीलर हथियारों की डीलिंग के लिए मध्य कोलकाता में आनेवाले हैं.

इसके बाद एआरएस की टीम अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की टीम के साथ मिलकर मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों में निगरानी रख रही थी. बुधवार देर रात दोनों को हथियार संग रंगें हाथों पकड़ा गया. वे दोनों यहां ये हथियार किसे सौंपने आये थे और इन्हें कहां से लाये थे आदि के बारे में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version