11वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

कोलकाता: सोशल साइटें लोगों के बीच संपर्क सूत्र का तो काम कर रही हैं, लेकिन संचार के इस माध्यम के गलत इस्तेमाल से घातक परिणाम भी आ रहे हैं. बुधवार सुबह दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके में 11 वीं की एक छात्रा ने अपने पूर्व दोस्त की करतूत से शर्मिदगी में फांसी लगा कर खुदकुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 8:33 AM

कोलकाता: सोशल साइटें लोगों के बीच संपर्क सूत्र का तो काम कर रही हैं, लेकिन संचार के इस माध्यम के गलत इस्तेमाल से घातक परिणाम भी आ रहे हैं. बुधवार सुबह दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके में 11 वीं की एक छात्रा ने अपने पूर्व दोस्त की करतूत से शर्मिदगी में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. छात्रा के कथित पूर्व प्रेमी ने सोशल नेटवर्किग साइट ‘फेसबुक’ पर उसकी (छात्र की) फर्जी प्रोफाइल बना कर अश्लील सामग्री डाल दी थी.

घटना पर्णश्री इलाके के पाठक पाड़ा रोड की है. पीड़िता ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में फैसल इमाम खान (23) नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 17 वर्षीय 11वीं कक्षा की छात्रा का इलाके के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. पीड़िता कुछ दिन तक उसके साथ घूमने भी गयी थी. लेकिन जब उसे युवक की बुरी आदतों का पता चला तो उसने खुद को उससे अलग करना शुरू कर दिया. इसके बाद फेसबुक से भी उसे अनफ्रेंड कर दिया. इसी बीच, युवक ने अपने दो मित्रों, जो छात्र के इलाके में रहते थे, के माध्यम से लड़की से संपर्क किया और उसके नये मोबाइल नंबर का पता लगा लिया. इसके बाद उस नंबर पर भी कई बार पीड़िता से संपर्क की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया.

बाद में कथित प्रेमी ने फेसबुक पर एक कॉल गर्ल का फेक प्रोफाइल बना कर उसमें पीड़िता की तसवीर, नाम और उसका मोबाइल नंबर डाल दिया. छात्रा के पास जब अनचाहे फोन आने लगे और आपत्तिजनक बातें सुनने को मिली तब उसे फेक प्रोफाइल का पता चला. इस घटना से दुखी हो कर छात्र ने बुधवार सुबह खुद को कमरे में बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में पूरी घटना का जिक्र किया है

Next Article

Exit mobile version