महिला आयोग में सितारों को जगह
कोलकाता: बांग्ला टीवी सितारों व तृणमूल श्रमिक यूनियन नेता ने हाल ही में गठित राज्य महिला आयोग में महिला कार्यकर्ताओं की जगह ले ली है. तृणमूल श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी की अध्यक्ष डोला सेन को आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राज्य महिला आयोग के अन्य सदस्यों में टीवी स्टार जून मालिया व लॉकेट चटर्जी […]
कोलकाता: बांग्ला टीवी सितारों व तृणमूल श्रमिक यूनियन नेता ने हाल ही में गठित राज्य महिला आयोग में महिला कार्यकर्ताओं की जगह ले ली है. तृणमूल श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी की अध्यक्ष डोला सेन को आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
राज्य महिला आयोग के अन्य सदस्यों में टीवी स्टार जून मालिया व लॉकेट चटर्जी के नाम शामिल हैं. वकील व मानवाधिकार कार्यकर्ता ज्योत्सना अग्रवाल, केआर चौधरी, महमूदा बेगम व शहनाज कादरी को भी नयी कमेटी में जगह दी गयी है. नयी कमेटी के गठन में उस बुनियादी दिशानिर्देश का उल्लंघन किया गया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि महिला आयोग के सदस्य को महिला अधिकार कार्यकर्ता, मानवाधिकार कार्यकर्ता, समाजसेवी या वकील होना चाहिए. राज्य महिला आयोग का हर तीसरे वर्ष में पुनर्गठन किया जाता है. कमेटी में बदलाव के बावजूद आयोग की चेयरपर्सन सुनंदा मुखर्जी की कुर्सी बरकरार रखी गयी है.
शिशु कल्याण आयोग की चेयरपर्सन शिखा आदित्य को भी राज्य महिला आयोग के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इस बीच, राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन सुनंदा मुखर्जी ने आयोग में अभिनेताओं व श्रमिक नेताओं को शामिल किये जाने के मुद्दे पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार कर दिया.