बर्दवान : पुलिस गिरफ्त में आया बाहुबली शेख शाहिदुल्ला
बर्दवान : कटवा के कुख्यात अपराधी बादशा कुमार उर्फ शेख शाहिदुल्ला को कटवा थाना पुलिस ने बीरभूम जिल के सौंथिया थाना के महिषादुहुरी से गिरफ्तार किया. उसे रविवार को कटवा महकमा अदालत में पेश किया गया. मामले की जांच के लिए कोर्ट ने उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. कटवा में बीते […]
बर्दवान : कटवा के कुख्यात अपराधी बादशा कुमार उर्फ शेख शाहिदुल्ला को कटवा थाना पुलिस ने बीरभूम जिल के सौंथिया थाना के महिषादुहुरी से गिरफ्तार किया. उसे रविवार को कटवा महकमा अदालत में पेश किया गया. मामले की जांच के लिए कोर्ट ने उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
कटवा में बीते 26 जनवरी को एसटीटीके रोड पर डकैती करने के इरादे से 15-20 अपराधियों का गिरोह जमा हुआ था. पुलिस छापेमारी के बाद अधिसंख्य फरार हो गये. पुलिस के अनुसार उनमें शेख शाहिदुल्ला भी शामिल था. इसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजनारायण मुखर्जी ने बताया कि पुलिस रिमांड में उससे पूछताछ की जा रही है. मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. उसने बर्दवान स्पेशल कोर्ट से सून आरेस्ट की मांग की थी. कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी थी. उसे दो फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन जमानत मिलने के बाद 20 जनवरी को ही वह जेल से बाहर निकल गया.गौरतलब है कि कटवा अनुमंडल में शेख शाहिदुल्ला का काफी दबदबा है.
कटवा के माठपाडा मुहल्ले का निवासी पहले लोहे के स्क्रैप की चोरी करता था. बाद में कटवा स्टेशन के कारशेड में सक्रिय अपराधियों के गिरोह से जुड़ गया. मादक पदार्थ खासकर हेरोइन की तस्करी में भी शामिल रहा है. उसके खिलाफ हत्या के भी मामले लंबित हैं.
दुर्गापुर मेनगेट दुकान में सेंधमारी कर चोरी
दुर्गापुर. मेनगेट इलाके में भगवान दास चावल थोक व्यवसायी की दुकान में शनिवार की रात चोरी होने से भय का माहौल है. प्राथमिकी वारिया फांड़ी में दर्ज कराई गई है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उल्लेखनीय है फांड़ी कार्यालय से महज 50 मीटर समीप ही चावल के थोक विक्रेता भगवान दास की वर्षो पुरानी दुकान है.
अपराधियों ने पीछे की दीवार तोड़कर दुकान में चोरी की. रविवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी की घटना की जानकारी मिली. पड़ोसी गगनदीप सिंह ने कहा कि इलाके में इस तरह की घटना बढ़ने से व्यवसायियों में भय का माहौल है.