अंडाल : 10 वर्षीय स्कूली छात्र ने लगायी फांसी
अंडाल : दिन भर सरस्वती पूजा के लिए चंदा उगाही करने पर मां की फटकार के बाद मुकुंदपुर ईस्ट कोलियरी के कर्मी धर्मेन्द्र पासवान के इकलौते 10 वर्षीय पुत्र बॉबी पासवान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी है. परिजनों ने बताया कि बॉबी पांडेश्वर में स्थित आवासीय विद्यालय […]
अंडाल : दिन भर सरस्वती पूजा के लिए चंदा उगाही करने पर मां की फटकार के बाद मुकुंदपुर ईस्ट कोलियरी के कर्मी धर्मेन्द्र पासवान के इकलौते 10 वर्षीय पुत्र बॉबी पासवान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी है.
परिजनों ने बताया कि बॉबी पांडेश्वर में स्थित आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करता था. इन दिनों वह छुट्टी में घर आया हुआ था. अपने साथियों के साथ पूरे दिन सरस्वती पूजा के लिए चंदा उगाही कर रहा था. सुबह से ही घर से गायब रहने के बाद शाम को जब वह घर लौटा तो उसकी मां ने उसे फटकार लगाई.
बॉबी ने नाराज होकर अपने घर के सीलिंग पंखे से फांसी लगा ली. परिजन उसे उतार कर तत्काल खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र ले गये. चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. संतोष नहीं होने पर परिजन उसे दुर्गापुर स्थित निजी अस्पताल ले गये.
वहां भी चिकित्सकों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है तथा बच्चों की मानसिकता की आलोचना हो रही है. परिजनों को भी नहीं पता था कि मामूली डांट फटकार के बाद उनका इकलौता बेटा ऐसा निर्णय ले लेगा.