सिलीगुड़ी : बचपन से निकले व जवानी में कदम रखने वाले युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त जानकारी के आधार पर रविवार की रात शहर से सटे देवीडांगा इलाके में प्रधान नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की है.
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवा व कफ सीरप, ब्राउन सुगर व विभिन्न प्रकार के ड्रग्स बरामद हुए हैं. प्रधान नगर थाना पुलिस ने सोमवार तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश कर दिया. अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल में नशे कारोबार का सरगना दाउद व उसके कई शागिर्दों की गिरफ्तारी के बाद भी कारोबार पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हुयी है. कारोबार को निरंतर जारी रखने के लिए गिरोह के सदस्य स्कूली बच्चे सहित जवानी में कदम रखने वाले युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. चंपासारी, देवीडांगा, मिलनमोड़ इलाके में यह गिरोह काफी सक्रिय है.
हाल में ही नशे के दलदल में पंसने वाले कुछ युवाओं को हिरासत में लेकर प्रधान नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाया. नशा बांटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दुलाल राय (35), विक्रम सैबो (28) व राजेश गुप्ता (38) शामिल है.
दुलाल चंपासारी के कालकूट, विक्रम व राजेश देवीडांगा इलाके का निवासी है. नशे का कारोबार चलाने के आरोप में ये तीनों कई बार जेल की सजा भी काट चुके हैं. रविवार गिरफ्तारी के समय पुलिस ने इनके पास से 120 बोतल कफ सीरप, भारी मात्रा में नशीली दवा और ब्राउन सुगर बरामद किया है. पुलिस की मानें तो ये तीनों जवानी में कदम रखने वाले युवा व स्कूली छात्रों को अपना निशाना बनाते हैं.