बर्दवान : बर्दवान में ज्वेलरी दुकान से 20 लाख के आभूषणों की चोरी

बर्दवान : बर्दवान शहर के पारबीरहाटा मार्केट कंप्लेक्स में स्थित ज्वेलरी दुकान से अपराधियों के गिरोह ने नौ ताला तोड़ कर दुकान में मौजूद 20 लाख रुपये मूल्य के सभी आभूषणों की चोरी कर ली. अपराधी जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क भी लेकर चले गये. बुधवार की सुबह दुकान मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 6:32 AM

बर्दवान : बर्दवान शहर के पारबीरहाटा मार्केट कंप्लेक्स में स्थित ज्वेलरी दुकान से अपराधियों के गिरोह ने नौ ताला तोड़ कर दुकान में मौजूद 20 लाख रुपये मूल्य के सभी आभूषणों की चोरी कर ली. अपराधी जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क भी लेकर चले गये. बुधवार की सुबह दुकान मालिक निरंजन पाल को चोरी की सूचना मिली.

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात दुकान बंद कर वे अपने घर चले गये थे. सुबह दुकान खोलने के लिए आने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली. अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी की है. उन्होंने इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीसीटीवी कैमरे तथा हार्ड डिस्क लेकर चले जाने से अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. आसपास के लोगों से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की.

इधर सोमवार की संध्या भी अपराधियों ने ज्वेलरी कारोबारी पर हमला कर उससे लूट का प्रयास किया था. उसके विरोध करने के कारण अपराधियों को सफलता नहीं मिल पाई थी. शहर में अपराधियों की बढ़ती सक्रियता से व्यवसायियों में आतंक का माहौल बनता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version