चोरी के संदेह में नौ आरोपी किये गये गिरफ्तार
दुर्गापुर : विभिन्न थानों की पुलिस ने चोरी के मामले में अलग-अलग स्थानों से 9 लोगों को गिरफ्तार किया. शुक्रवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. लावदोहा थाना की पुलिस ने संदेह के आधार पर इलम बाजार निवासी शेख केरीबुल, बबलू मंडल, श्याम हरी, शेख रमजान एवं जहांगीर मोल्ला को, अंडाल उखड़ा फाड़ी की […]
दुर्गापुर : विभिन्न थानों की पुलिस ने चोरी के मामले में अलग-अलग स्थानों से 9 लोगों को गिरफ्तार किया. शुक्रवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. लावदोहा थाना की पुलिस ने संदेह के आधार पर इलम बाजार निवासी शेख केरीबुल, बबलू मंडल, श्याम हरी, शेख रमजान एवं जहांगीर मोल्ला को, अंडाल उखड़ा फाड़ी की पुलिस ने चोरी के संदेह में नाचन ग्राम निवासी बुधन टूडू, मंगल मांडी एवं सोनू मांडी को, विधाननगर फाड़ी की पुलिस ने अंबेडकर कॉलोनी निवासी शुभम राय को पकड़ा था.