13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरू-शिष्या का रिश्ता हुआ तार-तार लोकलाज से छात्रा ने की खुदकुशी

सिलीगुड़ी: एक बार फिर गुरू-शिष्या का रिश्ता तार-तार होने का मामला प्रकाश में आया है. लोकलाज के डर से दशवीं की छात्रा ने बिषपान कर खुदकुशी कर ली. खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पीड़िता के परिजनों के साथ आरोपी प्रधान शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल में जम कर हंगामा […]

सिलीगुड़ी: एक बार फिर गुरू-शिष्या का रिश्ता तार-तार होने का मामला प्रकाश में आया है. लोकलाज के डर से दशवीं की छात्रा ने बिषपान कर खुदकुशी कर ली. खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पीड़िता के परिजनों के साथ आरोपी प्रधान शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल में जम कर हंगामा किया. यह दर्दनाक हादसा सिलीगुड़ी से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर फांसीदेवा थाना क्षेत्र के घोषपुकुर इलाके की है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घोषपुकुर स्थित आमबाड़ी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रवीर कुमार सरकार पर उसी स्कूल की दसवीं की छात्रा के साथ अवैध संबंध का आरोप है. बताया गया है कि अवैध संबंध की यह खबर सहपाठियों व स्कूल में फैल जाने के कारण छात्रा ने लोकलाज के डर से अपने ही घर में बिषपान कर ली. उसे नाजुक हालत में सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मृत छात्रा के शव का पंचनामा कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. दूसरी ओर छात्रा की मौत की खबर फैलते ही सहपाठी एवं ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और प्रधान शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आमबाड़ी हाई स्कूल में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इस घिनौनी हरकत के लिए प्रधान शिक्षक को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

दर्ज नहीं हुआ है मामला
फांसीदेवा थाना के ओसी के फोनिंग ने खबर की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने इस घटना के मद्देनजर थाना में किसी तरह का मामला दर्ज न होने की बात बतायी. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता के साथ गहन तफ्तीश शुरू कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें