इस्लामपुर : इस्लामपुर कॉलेज परिसर में छात्र पर हमला

इस्लामपुर : सरस्वती पूजा उत्सव के दौरान इस्लामपुर कॉलेज परिसर में छात्र पर हमले से स्थिति तनावपूर्ण हो गया. रविवार शाम की इस घटना में एक छात्र जख्मी हुआ है. उसे इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. छात्र का नाम सोयेब राजा उर्फ करण है. वह इस्लामपुर शहर के छोशिया बस्ती इलाके का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 12:56 AM

इस्लामपुर : सरस्वती पूजा उत्सव के दौरान इस्लामपुर कॉलेज परिसर में छात्र पर हमले से स्थिति तनावपूर्ण हो गया. रविवार शाम की इस घटना में एक छात्र जख्मी हुआ है. उसे इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. छात्र का नाम सोयेब राजा उर्फ करण है. वह इस्लामपुर शहर के छोशिया बस्ती इलाके का निवासी है.

वह कॉलेज के तृतीय वर्ष का छात्र है. अस्पताल से घायल छात्र ने बताया कॉलेज में खड़ा होकर वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. अचानक दो लड़कों ने उसके सिर पर तेज वार किया. इससे वह खून से लथपथ बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके साथियों ने उसे तुरंत इस्लामपुर महकमा अस्पताल पहुंचा. हालांकि घटना के पीछे किसका हाथ है, या किसने घटना को अंजाम दिया है

इस मामले में वह कुछ नहीं बता पाया. उसके साथियों का कहना है कि यह विरोधी संगठन के सदस्यों का काम है. जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्तिक चंद्र मंडल ने मामले की छानबीन का आश्वासन दिया है. मामले पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य काजल रंजन विश्वास के साथ संपर्क करने का प्रयास विफल रहा.

Next Article

Exit mobile version