कोलकाता : चेक की नकल कर निकाले 18 लाख, चार गिरफ्तार
कोलकाता : चेक का क्लोन तैयार कर बैंक से 18 लाख रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम कैलाश, सोनू, तिलक व रणवीर बताये गये हैं. इन्हें महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से चितपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को सियालदह कोर्ट में […]
कोलकाता : चेक का क्लोन तैयार कर बैंक से 18 लाख रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम कैलाश, सोनू, तिलक व रणवीर बताये गये हैं.
इन्हें महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से चितपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपियों को 22 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके चेकबुक से एक चेक की नकल कर उसके खाते से 18 लाख रुपये निकाले गये हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर गिरोह से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया. सभी से पूछताछ हो रही है.