कूचबिहार : गर्भवती बहू की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

कूचबिहार : एक गर्भवती बहू को अत्याचार कर मार डालने का आरोप उसके पति और ससुराल वालों पर लगा है. पुलिस ने मृत महिला जामिराना खातून (22) के पति को गिरफ्तार कर लिया है. कूचबिहार के बक्सिरहाट थाना के मानसई इलाके की निवासी जामीरन खातून की शादी करीब पांच साल पहले तुफानगंज के बलरामपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 2:02 AM

कूचबिहार : एक गर्भवती बहू को अत्याचार कर मार डालने का आरोप उसके पति और ससुराल वालों पर लगा है. पुलिस ने मृत महिला जामिराना खातून (22) के पति को गिरफ्तार कर लिया है. कूचबिहार के बक्सिरहाट थाना के मानसई इलाके की निवासी जामीरन खातून की शादी करीब पांच साल पहले तुफानगंज के बलरामपुर के आरामपुर इलाके के आइनुल हक के साथ हुयी थी.

दोनों की तीन साल की एक बेटी भी है. आरोप है कि आइनुल हक का अपनी बड़ी भाभी के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर घर परिवार में काफी दिनों से झगड़ा झमेला चल रहा था. इसके अलावा आइनुल शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी को मारता-पीटता था. बीते मंगलवार को मृतका के माइके वालों को फोन पर उसकी मौत की खबर दी गयी.

इसके बाद जमीरन के मां-बाप और परिवार के अन्य बलरामपुर पहुंचे. इस बीच शव को तुफानगंज थाना पुलिस तुफानगंज थाना ले जा चुकी थी. जब तक माइके वाले वहां पहुंचे रात हो गयी थी. रात में शव को नहीं दिखाया जा सका. इसके बाद बुधवार की सुबह मायके वालों ने अपनी बेटी का शव देखा. उनलोगों ने जमीरन के ससुराल वालों को दोषी ठहराते हुये उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version