मालदा : शादी के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, आरोपी हुआ गिरफ्तार

मालदा : पुलिस ने प्रसेनजीत कर्मकार नामक एक गैरेज मिस्त्री को शादी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह पहले लड़कियों को प्रेम में फंसाता था, उसके बाद शादी करके दहेज की मांग करता था. दहेज नहीं देने पर तलाक की धमकी देता था. इस तरह उसके ऊपर एक के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 2:02 AM

मालदा : पुलिस ने प्रसेनजीत कर्मकार नामक एक गैरेज मिस्त्री को शादी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह पहले लड़कियों को प्रेम में फंसाता था, उसके बाद शादी करके दहेज की मांग करता था. दहेज नहीं देने पर तलाक की धमकी देता था. इस तरह उसके ऊपर एक के बाद एक चार शादियां करने का आरोप है. उसने चौथी शादी एक कॉलेज छात्रा के साथ की जिसके बाद उसकी पहले की तीन शादियों का मामला सामने आया.

इसके विरोध करने पर कॉलेज छात्रा को बुरी तरह मारा-पीटा गया. उसने पड़ोसियों से मदद की गुहार लगायी तो पड़ोसियों ने आरोपी प्रसेनजीत कर्मकार को पकड़कर जमकर धुलायी की. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी की मां को भी गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने के मंगलबाड़ी इलाके के छातियान मोड़ में घटी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी स्मार्ट और मधुरभाषी है. वह लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने में माहिर है. उसने कॉलेज की एक प्रथम वर्ष की छात्रा को प्रेम में फंसाकर बीते साल उससे शादी की. शादी के बाद वह पत्नी पर दहेज के लिये दबाव बनाने लगा. इसी दौरान सामने आया कि उसके पति की तीन पत्नियां पहले से हैं.
ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज कराने वाली कॉलेज छात्रा ने बताया कि उसे प्रसेनजीत की तीन शादियों के बारे में जानकारी नहीं थी. उसने भागकर प्रसेनजीत से शादी की. लेकिन प्रसेनजीत दहेज की मांग करने तब उसकी हकीकत सामने आना शुरू हुयी. पति के अलावा सास ने भी उसे लोहे की रॉड से मारा.
इससे उसका सिर फट गया. इसके बाद ओल्ड मालदा थाने में पहुंचकर पति और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया है.
मालदा : पुलिस ने प्रसेनजीत कर्मकार नामक एक गैरेज मिस्त्री को शादी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह पहले लड़कियों को प्रेम में फंसाता था, उसके बाद शादी करके दहेज की मांग करता था. दहेज नहीं देने पर तलाक की धमकी देता था. इस तरह उसके ऊपर एक के बाद एक चार शादियां करने का आरोप है. उसने चौथी शादी एक कॉलेज छात्रा के साथ की जिसके बाद उसकी पहले की तीन शादियों का मामला सामने आया.
इसके विरोध करने पर कॉलेज छात्रा को बुरी तरह मारा-पीटा गया. उसने पड़ोसियों से मदद की गुहार लगायी तो पड़ोसियों ने आरोपी प्रसेनजीत कर्मकार को पकड़कर जमकर धुलायी की. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी की मां को भी गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने के मंगलबाड़ी इलाके के छातियान मोड़ में घटी.\
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी स्मार्ट और मधुरभाषी है. वह लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने में माहिर है. उसने कॉलेज की एक प्रथम वर्ष की छात्रा को प्रेम में फंसाकर बीते साल उससे शादी की. शादी के बाद वह पत्नी पर दहेज के लिये दबाव बनाने लगा. इसी दौरान सामने आया कि उसके पति की तीन पत्नियां पहले से हैं.
ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज कराने वाली कॉलेज छात्रा ने बताया कि उसे प्रसेनजीत की तीन शादियों के बारे में जानकारी नहीं थी. उसने भागकर प्रसेनजीत से शादी की. लेकिन प्रसेनजीत दहेज की मांग करने तब उसकी हकीकत सामने आना शुरू हुयी. पति के अलावा सास ने भी उसे लोहे की रॉड से मारा. इससे उसका सिर फट गया. इसके बाद ओल्ड मालदा थाने में पहुंचकर पति और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया है.

Next Article

Exit mobile version