मालदा : 20 लाख के लैपटॉप व मोबाइल चोरी

मालदा : मालदा शहर के व्यस्ततम इलाके गौड़ रोड बासुलीतला मोड़ की एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में मंगलवार रात चोरी हो गयी. दुकान से करीब 20 लाख रुपये के कम्प्यूटर और मोबाइल चोरी होने का दावा किया है. बुधवार सुबह यह खबर फैलते ही व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया. व्यवसायियों ने इंगलिश बाजार थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 2:03 AM

मालदा : मालदा शहर के व्यस्ततम इलाके गौड़ रोड बासुलीतला मोड़ की एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में मंगलवार रात चोरी हो गयी. दुकान से करीब 20 लाख रुपये के कम्प्यूटर और मोबाइल चोरी होने का दावा किया है. बुधवार सुबह यह खबर फैलते ही व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया. व्यवसायियों ने इंगलिश बाजार थाना पुलिस की सुरक्षा व्यस्था पर भी सवाल उठाये हैं. दुकान के मालिक इंद्रजीत अग्रवाल ने इंगलिश बाजार थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है.

उन्होंने बताया कि सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला. दुकान खोलने पर मोबाइल व लैपटॉप के खाली बक्से इधर-उधर बिखरे मिले. दस लैपटॉप और सौ से अधिक कीमती मोबाइल चोरी गये हैं. कैश बॉक्स में रखे कई हजार रूपये भी चोर ले गये. पुलिस ने घटनास्थल से लोहे का एक शॉवल बरामद किया है.

अनुमान है कि इसके मदद से शटर का लॉक तोड़ा गया. दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. लेकिन फुटेज से अभी तक चोरों को चिह्नित नहीं किया जा सका है. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है. घटना के संबंध में मालदा मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव जयंत कुंडू ने कहा कि शहर में लगातार इस तरह की घटनायें घट रही है. लेकिन पुलिस अपराधियों को दबोचने में विफल है.

Next Article

Exit mobile version