कोलकाता : बच्चा चाेर की अफवाहों की बलि चढ़ रहे बेगुनाह
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, सरिषा से लेकर सुंदरवन के सुदूर अंचलों में फेसबुक व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर बच्चा चोर व इस तरह की विभिन्न अफवाहों की वजह से इलाके में घूमने वाले विभिन्न मानसिक रूप से विक्षिप्त व फेरीवालों की लगातार हत्या व पिटाई जैसी घटनाएं हो […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, सरिषा से लेकर सुंदरवन के सुदूर अंचलों में फेसबुक व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर बच्चा चोर व इस तरह की विभिन्न अफवाहों की वजह से इलाके में घूमने वाले विभिन्न मानसिक रूप से विक्षिप्त व फेरीवालों की लगातार हत्या व पिटाई जैसी घटनाएं हो रही हैं. जिला पुलिस की ओर से ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का काम जारी है.
इसके बाद भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में ओडिशा के रहनेवाले एक फेरीवाले को आक्रोशित लोगों ने पीट कर मार डाला था. मॉब लिंचिंग की ऐसी घटनाएं सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे मैसेज की वजह से हो रही हैं. यहां तक कि लोगों की क्रूरता की बलिवेदी पर चढ़े राजपुर सोनारपुर के रहनेवाले शैवाल भौमिक के चेहरे पर लोगों ने तेजाब डाल दिया, जिससे उसकी एक आंख बेकार हो गयी.
शैवाल के परिजनों ने पांच फरवरी से लापता होने की सूचना एक बांग्ला दैनिक में प्रकाशित करवायी थी. साथ ही उनलोगों ने सोनारपुर थाने में इस संबंध में एक रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी. अमेच्योर रेडियो क्लब के सहयोग से वह परिजनों को डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती मिला, लेकिन उसके चेहरे पर तेजाब डाला देख कर उसके परिजन बिलख पड़े.
मानिसक रूप से अस्वस्थ अबोध को अफवाहों की वजह से अमानवीय यंत्रणा झेलनी पड़ी. आरोप है कि पुलिस अभी तक ग्रुप के एडमिन को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से यहां बेकार घूम रहे संदिग्ध लोगों को इलाके के लोगों के हाथों यातना झेलनी पड़ रही है.