मंदिर से देवी-देवताओं के गहने चोरी

मालदा : मालदा जिले के इंगलिश बाजार थाने की जदुपुर-2 ग्राम पंचायत के महेशपुर गांव में पांच मंदिरों में चोरी की घटना से इलाके में उत्तेजना फैल गई है. चोर देवी-देवताओं के गहनें, दानपात्र और भोग लगाने के बर्तन आदि लेकर चले गये. गुरुवार तड़के घटना के बारे में पता चलने पर पूरे इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 3:43 AM

मालदा : मालदा जिले के इंगलिश बाजार थाने की जदुपुर-2 ग्राम पंचायत के महेशपुर गांव में पांच मंदिरों में चोरी की घटना से इलाके में उत्तेजना फैल गई है. चोर देवी-देवताओं के गहनें, दानपात्र और भोग लगाने के बर्तन आदि लेकर चले गये. गुरुवार तड़के घटना के बारे में पता चलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. खबर पाकर इंगलिश बाजार थाना पुलिस भी महेशपुर गांव पहुंची.

ग्रामीणों ने पुलिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया और चोरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महेशपुर गांव स्थित ताराकाली मंदिर, मनसा मंदिर, शनि मंदर समेत पांच मंदिरों में चोरी हुई है. इलाके के निवासी कौशिक घोष ने बताया कि रात में मंदिरों का ताला तोड़कर देवी-देवताओं के सोने-चांदी के गहने और तांबा-पीतल के बर्तन चुरा लिये गये.

गहने और दानपात्रों में मौजूद रकम को मिलाकर लाखों की चोरी हुई है. स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और चोरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. इंगलिश बाजार थाने के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version