तृणमूल-भाजपा में संघर्ष,12 जख्मी
बांकुड़ा: बांकुड़ा सदर थाना अंतर्गत कालपाथर अंचल के मनियाडीह गांव में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के एक दर्जन समर्थक बुरी तरह से घायल हो गये. सभी को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हमले में टांगी,रड एवं लाठी का खुल कर उपयोग किया गया. […]
बांकुड़ा: बांकुड़ा सदर थाना अंतर्गत कालपाथर अंचल के मनियाडीह गांव में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के एक दर्जन समर्थक बुरी तरह से घायल हो गये. सभी को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
हमले में टांगी,रड एवं लाठी का खुल कर उपयोग किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है. क्षेत्र में बढ़ते राजनीतिक तनाव को देखते हुए अस्थायी पुलिस कैंप लगाया गया है तथा गश्ती बढ़ा दी गयी है. मनियाडीह सहित आसपास के इलाकों में संसदीय चुनाव के बाद से ही भाजपा और तृणमूल समर्थकों में लगातार संघर्ष की घटनाएं हो रही हैं. शनिवार की सुबह दोनों पार्टियों के समर्थकों में जम कर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने लाठी, रड तथा घरेलू हथियारों का जम कर उपयोग किया.
12 से अधिक लोग घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को बांकु ड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया. उपद्रव कर रहे समर्थकों को भगाया तथा आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया.
क्या कहना है तृणमूल और भाजपा का
बांकुड़ा जिला भाजपा के महासचिव प्रमोद शीट ने कहा कि पार्टी के बढ़ते जनाधार से तृणमूल बौखला गयी है तथा पार्टी समर्थकों पर लगातार हमले कर रही है. शनिवार को पार्टी समर्थक कार्य पर जा रहे थे. इसी दौरान तृणमूल कर्मियों ने टांगी, रड एवं लाठी से उन पर हमला कर दिया. आठ पार्टी कर्मियों को चोट आयी है. सभी को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उधर, जिला तृणमूल कांग्रेस के सह चेयरमैन अरुप चक्रवर्ती ने कहा कि सीपीएम समर्थक बीजेपी का झंडा लेकर हमला कर रहे हैं. शनिवार की सुबह पार्टी समर्थकों पर माकपा-भाजपा समर्थकों ने हमला किया. कई पार्टी समर्थक घायल हुए है. उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना के संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस फोर्स ने स्थिति को काबू में कर लिया है. शीघ्र ही इस घटना में जुड़े दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
-मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक