1253 बेटिकट यात्री पकड़ाये, भरे 3.5 लाख का जुर्माना
बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए सियालदह डिवीजन में टिकट जांच अभियान चलाया गया.
कोलकाता. बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए सियालदह डिवीजन में टिकट जांच अभियान चलाया गया. पूरे मंडल में चलाये गये स्पेशल टिकट जांच अभियान में बेटिकट यात्रा कर रहें लोगों पर जुर्माना लगाया गया. जांच अभियान का नेतृत्व सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती ने किया. अभियान दमदम-नैहाटी, बालीगंज-सोनारपुर, लक्ष्मीकांतपुर-कैनिंग, डायमंड हार्बर, दमदम कैंट- ठाकुरनगर सेक्शन में चलाया गया. उक्त खंडों में रवाना होने वाली ट्रेनें में रेलवे के वाणिज्यिक और आरपीएफ अधिकारियों ने जांच किया. अभियान मुख्य रूप से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों और अन बुक लगेज ले जाने वालों की जांच की गयी. इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे वैध टिकटों के साथ ही यात्रा करें. इस दौरान 1253 लोगों को अवैध रूप से ट्रेनों में यात्रा करते पकड़ा गया. इस दौरान उन यात्रियों से 3.5 लाख जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है