फरक्का : हथियार ला रहे सप्लायर को पुलिस ने दबोचा
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले की पुलिस ने शनिवार की देर शाम बस में सवार एक हथियार सप्लायर को धर दबोचा. इसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है. गिरफ्तार हुमायूं शेख कालियाचौक का रहने वाला है. पुलिस ने उसे बरुआ थाना क्षेत्र के कारलीटोला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. जानकारी के […]
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले की पुलिस ने शनिवार की देर शाम बस में सवार एक हथियार सप्लायर को धर दबोचा. इसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है. गिरफ्तार हुमायूं शेख कालियाचौक का रहने वाला है. पुलिस ने उसे बरुआ थाना क्षेत्र के कारलीटोला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हुमायूं के पास से पुलिस को 20 रिवॉल्वर के कल-पुर्जे, चार पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस मिला है. हुमायून शेख को मुर्शिदाबाद जिला पुलिस की एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में जिला एसपी मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता की और पूरे मामले की जानकारी. उन्होंने बताया कि एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि कोलकाता से एनबीएसटीसी बस में सवार होकर एक व्यक्ति भारी मात्रा में हथियार लेकर आ रहा है, जो कालियाचौक जाने वाला है. सूचना मिलते ही एसओजी की पुलिस टीम बरुआ थाने की पुलिस से संपर्क किया गया.
एसओजी की टीम बरुआ थाने की पुलिस के साथ कारलीटोला मोड़ पहुंची. तभी वहां से गुजर रही एनबीएसटीसी बस को पुलिस ने रोका और तलाशी शुरू कर दी. इससे यात्रियों में कुछ देर के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे, तभी हुमायूं शेख पुलिस के हाथ लगी और मामला सामने आ गया. हुमायून को पकड़ते ही पुलिस ने उसकी तलाशी ली और ये हथियार व कारतूस बरामद हुआ. एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि किसी भी हालत में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस गैरकानूनी काम करने वालों पर कड़ी नजर बनायी हुई है.