सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
मुख्य सरगना 10वीं का छात्र सिलीगुड़ी कॉलगर्ल डॉट कॉम से होती थी बुकिंग सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इसका संचालन सिलीगुड़ी के पौश इलाके उत्तरायन स्थित एक फ्लैट में होता था. इस सिलसिले में पांच लड़कियों समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिलीगुड़ी के […]
मुख्य सरगना 10वीं का छात्र
सिलीगुड़ी कॉलगर्ल डॉट कॉम से होती थी बुकिंग
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इसका संचालन सिलीगुड़ी के पौश इलाके उत्तरायन स्थित एक फ्लैट में होता था. इस सिलसिले में पांच लड़कियों समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरायन के एक फ्लैट में काफी दिनों से सैक्स रैकेट चलाये जाने की खबर मिल रही थी. उसके बाद ही पुलिस ने इस रैकेट के लोगों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की.
शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्तरायन स्थित एक फ्लैट में छापा मारकर पांच लड़कियों सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया है. पांच लड़कियों में से तीन उत्तर 24 परगना, जबकि दो कूचबिहार जिले की रहने वाली है. अन्य जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें से दो ग्राहक थे, जबकि दो अन्य दलाल हैं. पांचवां आरोपी इस रैकेट को चलाने वाला मुख्य सरगना है. जगमोहन ने आगे बताया कि मुख्य सरगना दसवीं कक्षा का छात्र है और वह काफी दिनों से बेवसाइट के माध्यम से इस धंधे को चला रहा था.
आरोपी एनजेपी स्थित शक्तिगढ़ विद्यापीठ में दसवीं कक्षा में पढ़ता है. श्री जगमोहन ने आगे बताया कि दसवीं कक्षा का वह छात्र नाबालिग है और इस धंधे को चलाने के लिए उसने सिलीगुड़ी कॉलगर्ल डॉट कॉम के नाम से एक वेबसाइट बना रखी थी. इसी के माध्यम से वह ग्राहकों की बुकिंग करता था. इसके लिए उसने उत्तरायन में एक फ्लैट भाड़े पर लिया था.