राज्य सरकार ‘भिखारी’ : अधीर
जलपाईगुड़ी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की ममता बनर्जी की सरकार को ‘भिखारी सरकार’ की संज्ञा देकर कटाक्ष किया है. चौधरी ने सोमवार को जलपाईगुड़ी जिला शासक पृथा सरकार के साथ मुलाकात कर बंद रायपुर चाय बागान के ‘मौत जुलूस’ को रोकने के लिए जिला प्रशासन से मानवीय कदम उठाने की अपील […]
जलपाईगुड़ी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की ममता बनर्जी की सरकार को ‘भिखारी सरकार’ की संज्ञा देकर कटाक्ष किया है. चौधरी ने सोमवार को जलपाईगुड़ी जिला शासक पृथा सरकार के साथ मुलाकात कर बंद रायपुर चाय बागान के ‘मौत जुलूस’ को रोकने के लिए जिला प्रशासन से मानवीय कदम उठाने की अपील की.
दूसरी ओर जलपाईगुड़ी नगरपालिका के कांग्रेस चेयरमैन मोहन बोस समेत आठ कांग्रेस पार्षदों के तृणमूल में शामिल होने के पीछे मोटी रकम की लेनदेन का आरोप उन्होंने लगाया. उन्होंने कहा : बंद चाय बागानों में सरकारी परियोजना, मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कामकाज सही तरीके से नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री के पास नवान्न व उत्तर बंगाल उत्सव करने के लिए पैसे हैं लेकिन बंद चाय बागान के श्रमिकों के लिए पैसे नहीं है.
रायपुर चाय बागान का लिया जायजा : श्री चौधरी बंद पड़े रायपुर चाय बागान गये व मृत श्रमिकों के परिवारों के साथ बातचीत की. बागान के भूखे श्रमिक परिवारों को चावल, दाल, तेल, नमक, आलू, बेबी फूड आदि खाद्यान्न राहत के तौर पर उन्होंने दिये. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले मोदी खुद को चाय वाला कह कर भाषण देते थे, लेकिन अब प्रधान मंत्री बन जाने के बाद वह चाय बागानों की स्थिति को लेकर नहीं सोचते.
चाय श्रमिकों की मौत पर अधीर ने ज्ञापन सौंपा : श्री चौधरी ने जलपाईगुड़ी के जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात की, जहां पिछले सात दिन में एक बंद चाय बागान के सात श्रमिकों की कुपोषण के कारण मौत हो गई है.